रिश्ता तो है पर बराबरी नहीं है,
इश्क़ तो मेरा है, पर राज तुम्हारा है,
अश्क तो मेरा है, खुशी तुम्हारी है,
अधूरी तो मैं हूं, पूरे तुम हो,
एक पल की मोहब्बत तो मै हूं, तुम तो ज़माने का इश्क़ हो,
ख़ामोश मै हूं, जुबां तुम्हारी है,
जिस्म मेरी है, हक तुम्हारा हैं,
दर्द मेरा है, सुकून तुम्हारा है,
शाम का अकेलापन मै हूं, रात का महफ़िल तुम है,
बंधन में मै हूं, आज़ाद तुम हो,
वक़्त मेरा है, मर्ज़ी तुम्हारी है,
सब बस तुम्हारा है, मेरा तो मै खुद भी नहीं हूं।
To all the beautiful couples out here, May all your dreams and fantasies come true, I'll make sure of it!!!